चंपावत – टनकपुर
बीते रोज हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं टनकपुर क्षेत्र में एक पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई एसडीआरएफ और पुलिस ने पहुंचकर किसी तरीके से लोगों को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि टनकपुर मेन बाजार में बर्मा कॉलोनी में एक बड़ा पेड़ गिर गया । जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए है जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत और बचाव काम प्रारंभ किया और लोगों को किसी तरीके से बाहर निकाला तब तक इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से मुख्य आरक्षी राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पाया कि अत्याधिक आंधी व तूफान होने के कारण पेड़ गिर गया था। जिसके नीचे 08 लोग दब गए थे।
एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड , स्थानीय पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगो के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनको शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
जहां घायलों की पहचान
- सुमान पुत्र श्री नन्हे उम्र 18 वर्ष निवासी टनकपुर।
- मोहम्मद हनीफ पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।
- पारस पुत्र श्री अनिल उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
- अजय उम्र 15 वर्ष निवासी उधमसिंह नगर।
- अनिल निवासी टनकपुर चंपावत।
06 ज्वार हुसैन पुत्र मकसूद उम्र 30 वर्ष।
मृतकों के नाम :-
- मोहित कश्यप पुत्र श्री वेदप्रकाश उम्र 17 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
- मोहम्मद ऊमर पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष। के रूप में हुई है।