विकासनगर। बीते रोज नहाते हुए डाक-पत्थर बैराज यमुना नदी में तीन बच्चे डूब गए थे, जिनमंे से एक को बीते रोज बचा लिया गया था, जबकि दो बच्चों के शव आज ऋषिकेश से गयी एसडीआरफ की डीप-डाईविंग टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है।
डाक पत्थर बैराज में तीन बच्चे अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़, लक्ष्य व लोकेश पुत्र विजय निवासी डाकपत्थर नहाने गए थे इसी दौरान तीनों बच्चे फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, जिनमें से लोकेश को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तथा अनस व लक्ष्य गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए थे, मौके पर जल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आज ऋषिकेश से एसडीआरफ के एच0सी0 सुरेश, संदीप, लक्षण, विक्रम, मातवर सिंह, सुमित व शेखर की डीप-डाईविंग टीम ने डाकपत्थर पहुंच कर जलाशय में सर्च अभियान चलाया पर और अनस व लक्ष्य के शव को निकाल लिया।