जनपद चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र में हो रही भारी बारिश को देखते हुए एसडीएम रिंकु बिष्ट ने सभी अधिकारियों को हर वक्त अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ,पीएमजीएसवाई व एनएच के अधिकारियों को सड़क किनारे की नालियों व कलमठों को 1 हफ्ते के भीतर खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने ने कहा कि पुलिस ,आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्टमोड पर रखा गया है। आपदा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है तथा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों का व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर प्रशासन को सूचित कर सकें और तुरंत बचाव और राहत कार्य किया जा सके। वहीं नदी किनारे रहने वाले व पिछले वर्ष आपदा की जद में आए लोगों को सचेत करते हुए सुरक्षित स्थानों में जाने को कह दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में आई आपदा से लोहाघाट के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई लोगों की जानें गई तथा कई भवन खतरे की जद में आए, वहीं ग्रामीणों के खेत खलिहान बह गए थे जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन काफी चौकस और सतर्क है। वहीं लोहाघाट लोक निर्माण विभाग के ईई बीसी भंडारी ने बताया की जगह जगह जेसीबी मशीनें तैनात कर दी गई हैं। नालियों व कलमठों को खोलने का काम जारी है।