Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड देहरादून में 8 और 9 दिसंबर क़ो स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून में 8 और 9 दिसंबर क़ो स्कूल रहेंगे बंद

152
0

देहरादून जिले के डोईवाला सहसपुर रायपुर विकास नगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान आठ और 9 दिसंबर को बंद रहेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते यह निर्णय लिया गया है जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं ताकि छात्रों परिजनों शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो वीवीआईपी मोमेंट के चलते कई रूट प्रभावित रहेंगे

दिनांक 08 एवं 09. दिसम्बर, 2023 को जनपद-देहरादून (वन अनुसंधान संस्थान-FRI) में आयोजित उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2023 (Global Investor Summit 2023) तथा इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानको को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप सम्बन्धित मार्गो से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावको को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मध्यनजर दिनांक 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जाता है।

उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होगा।