रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर जिले में इंटर तक स्कूल शीतलहर के कारण बंद रहेंगे। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।
छह जनवरी को सुबह के समय मध्य से घना कोहरा होने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए छह से 10 जनवरी तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाशघोषित किया है।