टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखंड में इन दिनों बरसात के चलते कई जगह दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, कुछ दिनों पहले रामनगर बरसाती नाले में वाहन के बहने से जहां 9 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। वही एक बार फिर चंपावत जिले के टनकपुर की किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस बह गई। गनीमत यह रही उस वक्त बस में केवल चालक व हेल्पर ही मौजूद थे। स्कूल बस मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरी रोड में स्कूली बच्चों को लेने जा रहे थे। जिस दौरान बरसाती किरोड़ा नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हो गया। बरसाती नाले में बस के पलटने से बस में मौजूद चालक व हेल्पर बस का फ्रंट शीशा टूटने की वजह से जहां बाहर निकले। वही स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन बस में अगर स्कूली बच्चे होते तो बड़ा हादसा सामने आ सकता था।गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात से हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर था। जिस उफनते नाले को स्कूल बस चालक को पार करना महंगा पड़ गया। वही स्कूल बस के किरोडा़ बरसाती नाले में बहने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन जहां मौके पर पहुंचे उन जेसीबी की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here