गंगा आयोजन समिति जोशीमठ के द्वारा मंदिर समिति के नव निर्वाचित सदस्य ऋषि प्रसाद सती को गंगा आरती के दौरान उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग में सम्मानित किया गया

गंगा आरती समिति जोशीमठ ने माननीय ऋषि प्रसाद सती जी को साल भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर भगवती प्रसाद कपरवाण ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि जिस व्यक्ति ने गंगा आरती आरंभ करने में सहयोग प्राप्त किया वही व्यक्ति आज मां गंगा की कृपा से भगवान बद्री केदार के चरणों में अपनी सेवा प्रदान करेगा
इस दौरान ऋषि ने कहा कि पूर्व की भांति भविष्य में भी गंगा आरती जोशीमठ को और भव्य रूप प्रदान किया जाएगा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग में गंगा आरती के साथ साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि गंगा का उद्गम बद्री पुरी से ही आरंभ होता है और हमारा सौभाग्य है कि हम इस स्थान पर निवास करते हैं जहां पर अलकनंदा और धौली का संगम होता है इसलिए हमें इस स्थान से ही गंगा को साफ सुथरी निर्मल जल के रूप में बहने देना है और गंगा में कोई गंदगी नहीं करनी है
इस दौरान पुजारी पंडित सूरज सकलानी गंगा आरती समिति के प्रवक्ता बलवंत सिंह रावत गंगा आरती समिति के संयोजक नितिन सेमवाल, नगर पालिका के मारवाड़ी वार्ड के सभासद प्रवीण भट्ट, बचन सिंह राणा, शंकराचार्य माधवाश्रम के आचार्य गण के साथ-साथ श्रीमती देवेश्वरी कपरवाण, रंजना शर्मा ,मालती, श्रीमती रेखा रावत आदि के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here