पूनम के लिए संजीवनी साबित हुई 108 सेवा।108 टीम ने एम्बुलेंस में करवाया सुरक्षित प्रसव
थराली- दिनांक 7 जनवरी 2019 को चिडिनगा मल्ला देवाल से रात 10 बजकर 06 मिनेट पर 108 सेवा के इमरजेंसी सेटर पर एक कॉल आयी जिसमें कॉलर ने वहां पर एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के खबर देते हुए अतिशीघ्र एम्बुलेंस भेजने का आग्रह किया, इमरजेंसी सेंटर में तैनात कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना थराली में तैनात 108 एम्बुलेंस टीम को दी औऱ सहयता हेतु उक्त गाँव पहुचने को कहा। एम्बुलेंस में तैनात EMT धनपाल ओर पायलट देवी जोशी बिना समय बिताए उक्त गाँव पहुचे और आशा कार्यकर्ता भागीरथी की सहायता से गर्भवती महिला पूनम उम्र 24 साल को एम्बुलेंस में बैठाया, कुछ दूर चलने के बाद ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, ईएमटी धनपाल सिंह ने 108 सेवा में तैनात डॉक्टर से बात की और उनके सलाहनुसार एम्बुलेंस को रुकवाकर, आशा कार्यकर्ती भागीरथी देवी के सहयोग से एम्बुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव करवाया, महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। उसके बाद जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद थराली पहुँचाया, जहाँ पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य बताया है।
महिला और उसके परिजनों ने 108 सेवा की टीम ओर आशा कार्यकर्ती का धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here