उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत के लिए दुःखद खबर सामने आई है। राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार/फोटोग्राफर मंजुल माजिला ने दम तोड़ दिया। वह अचानक जमीन पर गिर पड़े और फिर उठ नहीं पाए। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके आकस्मिक निधन की खबर पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे और मिलनसार स्वाभाव के चलते सभी के करीब थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों पत्रकार मंजुल माजिला राष्ट्रीय खेलों की कवरेज से जुड़े थे। सामान्य दिनों की भांति वह कवरेज के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वाहन से उतरते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के स्टाफ ने उन्हें उठाया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। पत्रकारिता जगत में माजिला अहम भूमिका रखते थे।

वह सदैव दूसरों के हितों के लिए खड़े रहते थे। मीडिया जगत के विभिन्न व्यक्तियों, सामजिक संगठनों और उत्तरांचल प्रेस क्लब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने मंजुल के निधन पर दुःख व्यक्त कसरते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा की दुःख की इस घड़ी में सरकार माजिला के परिवार के साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here