सचिन बने निर्विरोध प्रधान जोशीमठ विकासखंड के करछो गांव में सचिन को ग्रामीणों ने निर्विरोध प्रधान चुन लिया है सचिन को गांव वालों ने विकास के और युवा होने के नाते गांव के विकास करने के लिए ग्राम प्रधान चुना है लोगों को विश्वास है कि सचिन अपने गांव में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास करेंगे बताते चलें कि करछो गांव में कुल 365 वोटर हैं इस बार अधिकांश दिखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग युवा प्रत्याशियों पर भरोसा कर रहे हैं पार्टी से दूर होकर लोग युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पढ़ा लिखा हुआ उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकें इसमें एक सचिन हैं जिन्होंने आज अपने गांव में प्रधान पद पर निर्विरोध कब्जा किया है गांव में प्रधान चुने जाने के बाद लोगों में काफी खुशियां भी देखी जा रही हैं लोग एक दूसरे को मिठाई बांट रहे हैं और सचिन को बधाई दे रहे हैं
जोशीमठ विकासखंड के करछो से सचिन बने निर्विरोध प्रधान
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...