स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली :सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाह से ,गैरसैण में जो कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसके सम्पर्क में थराली ब्लॉक का एक आदमी आया है यह केवल एक अफवाह है।
उस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में कोई भी व्यक्ति नहीं आया है वह अपनी व्यक्तिगत वाहन से आया था !इसकी आधिकारिक पुष्टि की जाती है !
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाह पर ध्यान ना दें किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और आगे भी जब तक प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की और से किसी भी खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि ना हो तब तक उस पर ध्यान ना दे !
वहीं इस मामले पर थाना अध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पवार का कहना है। कि सोशल मीडिया पर चल रही थराली में एक व्यक्ति कोरोना के लक्षण यो एक झूठी अफवाह है झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें थराली में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया है।
हम भी आप लोगों से अपील करता है कि सोशल मीडिया पर चल रहे झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. सावधानी बरतें सतर्कता बरतें ,मुंह पर मास्क का प्रयोग करें अपने को सैनिटाइज करें।