रूद्रपुर । बीते दिनों मोहल्ला रम्पुरा में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पोनिया बंदूक भी बरामद कर ली है। बता दें बीते दिनों रम्पुरा में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते तलवारों और तमंचे से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था। घटना को दबंगों ने बेखौफ होकर अंजाम दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसपी ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि रम्पुरा में हुयी फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस टीम ने विकास गुप्ता पुत्र स्व. राकेश गुप्ता,अजय गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी वार्ड 21 रम्पुरा, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड पुत्र पप्पू गुप्ता वार्ड सात काली मंदिर के पास रम्पुरा,अरूण गुप्ता, पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रम्पुरा और चंचल कश्यप पुत्र राजू कश्यप रम्पुरा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी विकास गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता को लेकर पुलिस टीम उसके रम्पुरा वार्ड21 स्थित आवास पहुंची और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पोनिया बन्दूक दीवान बेड के अंदर से बरामद कर ली। मौके पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। टीम टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, चौकी प्रभारी रम्पुरा अंबी राम आर्या,एसआई जितेन्द्र कुमार, हरविंदर कुमार,एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह भी मौजूद थे।
रूद्रपुर | फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों किया गिरफ्तार
EDITOR PICKS
दून में बैंक लॉकर से ही गायब हो गए 56 लाख...
Web Editor - 0
देहरादून: घर मे गहने रखना सुरक्षा के लिहाज से अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए तमाम लोग बैंक के लॉकर पर भरोसा जताते हैं। आभूषण...