अल्मोड़ा। एसएसपी सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अर्न्तगत आज उनि मोहन सिंह एवं पुलिस टीम थाना भतरौजखान द्वारा मोहान बैरियर के पास यूके-04-के-1400 स्विफ्ट कार जो रानीखेत से रामनगर जा रही थी को चैक किये जाने पर वाहन चालक गोपाल दत्त जोशी पुत्र कुनदेव जोशी, निवासी इंदिरा कालोनी, रामनगर के कब्जे से सोलह लाख रूपये बरामद किया गया है। निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि चैंकिंग के दौरान बरामद उक्त धनराशि थाना भतरौजखान में दाखिल कर उनके द्वारा आयकर अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु सूचित किया गया है।
कार से 16 लाख रुपये बरामद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...