देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

– हरिद्वार में ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात नहर पटरी मार्ग पर बदमाशों से मुठभेड़ की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली से नशे की खेप लेकर आए दो बदमाश इलाके में सक्रिय हैं। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल देर रात अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बदमाश से पूछताछ की और फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है, और फरार बदमाश की तलाश में लगातार कांबिंग ऑपरेशन जारी है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नजाकत अली (पुत्र केसर अली) के रूप में हुई है, जो अहमद नगर, नई बस्ती, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह नशे की खेप लेकर हरिद्वार आया था।फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है, और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया जा रहा है। इस मुठभेड़ ने हरिद्वार में नशे के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस की मुहिम को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here