आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद अपने घोषित कार्यक्रम गेट मीटिंग के माध्यम से तीन महाशय कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया निगम प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ सभी कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया और आंदोलन को पूर्व देने की घोषणा की गेट मीटिंग के माध्यम से महामंत्री जी द्वारा आगे की रणनीति के बारे में केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई यदि निगम प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया गया तो आनंद को उग्र रूप दिया जाएगा क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय मंत्री द्वारा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए निगम प्रबंधन अति शीघ्र वेतन का भुगतान करें अन्यथा वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया जाएगा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से धरने की अध्यक्षता संजय डोभाल संचालन अनिल धीमान द्वारा किया गया संबोधन करने वालों में सर्व श्री दिनेश पंत महामंत्री मेज पाल श्री राकेश पटवाल मोहित कुमार कपिल दिनेश सती किशनपाल विनोद नौटियाल संजय सोनकर बृजपाल सैनी शक्ति प्रसाद पेटवाल मनजीत सिंह राकेश रावत रवि आनंद आनंद प्रकाश कुकरेती रमेश कुकरेती सिताब सिंह आदि ने संबोधित किया प्रशासन शाखा से वरुण सब्बरवाल मनीष राजीव गुप्ता नवल किशोर संजय शर्मा आदि उपस्थित थे
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर आक्रोश
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...