सड़क के नाम कर छल करती रही सरकारे आजादी के बाद नही बनी सड़क
जोशीमठ क्षेत्र के सुभाई गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा आंदोलन सरकारों और नेताओं द्वारा किये जाने वाले विकास के दावो को पोल खोल रहा है।
आज ग्रामीण मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। जोशीमठ मोटर मार्ग को लेकर सुभाई क्षेत्र के पाच गांव के ग्रामीणो का जोशीमठ शहर मे जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
विओ
आजादी के बाद आज तक गांव में सड़क नही पहुँची वही 2001इस गांव को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास तत्कालीन
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री भूवन चन्द्र खडूडी ने किया था पर 17 साल होने को है पर सड़क पर आज तक काम नही हुआ
इसी के विरोध मे आज सैकडो की संख्या मे गाजे बाजे के साथ गांव के लोग जोशीमठ तहसील पहुंचकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते नजर आये।
सीमान्त गांव सुभाई , बनचुरा रिंगी ,सलधार ,तपोवन , ढाक के ग्रामीणाे ने परिवार सहित जोशीमठ बाजार व तहसील परिसर मे जमकर हंगामा किया भविष्य बद्री तक 5 किमी सडक का निर्माण कार्य आज तक नही होना कांग्रेस और भाजपा की सरकार पर सवाल खडे कर रही है कि आज तक क्यू सडक का काम शुरु नही हो पाया है दुसरी तरफ जनता जान जोखिम मे डालकर आवाजाही कर रही वही सबसे अधिक परेशानी तब पैदा हो रही है जब गाँव मे कोई बीमार हो रहा है लोग मरीज को अस्पताल तक कंधे पर लाद कर पहुंच रहे है इसलिए ग्रामीण आज से जब तक सडक नही बन जाति आंदोलन करते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here