जोशीमठ विकासखंड के तपोवन करछो मोटर मार्ग को बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है सड़क पर अभी डामरीकरण भी नहीं हुआ है उससे पहले ही सड़क पर हुए घटिया कार्य ठेकेदार और संबंधित विभागों की पोल खोल रही है। स्थानीय निवासी यशपाल सिंह डुंगरियाल ने बताया कि इस सड़क पर सुरक्षा दीवार दिए गए हैं उनके पुस्ते ओर पलम क्षतिग्रस्त हो रहे है इसके अलावा स्कबर की दीवारें भी कई जगहों पर घटिया निर्माण का शिकार हो रही है कहा कि अगर सुरक्षा दीवार मजबूती के साथ नहीं दी गई तो भविष्य में इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाएगी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क पर पुस्त्ता निर्माण के कार्य की गुणवत्ता जांच करने की बात कही है
घटिया निर्माण की शिकार हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...