चमोली जनपद में ऑल वेदर रोड के तहत चल रहा सड़क निर्माण का कार्य लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है कल देर रात को नंदप्रयाग के पास ऑल वेदर रोड के तहत चल रहे कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया नंदप्रयाग के मुख्य बाजार के समीप पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गिरी जिसकी चपेट में एक कार आ गई कार चालक को गंभीर चोट लगी जिसे बाद में पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचाया ।
दूसरी तरफ नंदप्रयाग के पास ही सफाई कर्मचारियों के कुछ भवन में मालवा गिर गया जिस में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया पहाड़ी से मलबा गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है जिसे खोलने में अभी काफी समय लग सकता है लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।