स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
कोरोना जैसी महामारी में जहाँ पूरा देश लॉक डॉउन पर है और लोग अपने-2 घरों में है।ओर बाहर से आये गरीब परिवारों को लॉक डॉउन के चलते गरीब बेसहारो तक घर -2 जाकर भोजन के पैकेट भेजने वाली सितारगंज नगर की माँ पूर्णागिरि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज सितारगंज क्षेत्र के समस्त राजस्व निरीक्षकों को शाले भेंटकर किया गया सम्मानित।वही दैवीय आपदा में सरकार द्वारा गरीब बेसहारा लोगो के घरों तक चिन्हित करके उन्हें राहत सामग्री पहुँचाने को लेकर रात दिन लगे सितारगंज के राजस्व निरीक्षकों को उनकी मेहनत को देखते हुए ही समाजसेवियों द्वारा किया गया है सम्मानित।
जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और 23 मार्च से सरकार द्वारा लॉक डाउन कर दिया गया है।जिससे गरीब मजदूर परिवारों की मजदूरी बंद होते ही भुखमरी फैलने लगी है।जिसको देखते हुए सितारगंज नगर में समाजसेवियों की संस्था माँ पूर्णागिरी ने भी सरकारी संस्थाओं के साथ-2 ऐसे परिवारों के लिए काफी भोजन वितरण के कार्य मे जुटी है। तो वही बाहरी मजदूर गरीब परिवार तथा जिनके पास राशन कार्ड नही है। उनके लिए सरकार द्वारा लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष से मुफ्त राशन बॉटा जा रहा है।जिसमे सितारगंज के सभी राजस्व निरीक्षकों की भी डयूटी लगी है।जिसमे बेखूबी मेहनत से राजस्व निरीक्षक राशन वितरण में लगे भी है।इसीको लेकर आज नगर की माँ पूर्णागिरी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षकों को शोले भेंटकर सम्मानित किया गया।
वही राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार जुनेजा ने बताया कि जैसा कि आप सब को मालूम है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरा देश लॉक डॉउन पर है।इस दैवीय आपदा से निपटने को लेकर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के आदेश पर माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से बाहरी गरीब मजदूर परिवार या जिनके पास राशन कार्ड नही है उनको मुफ्त में राशन हमारे द्वारा बाँटा जा रहा है जिससे कि क्षेत्र कोई भूखा न सोए।इसीको लेकर आज नगर की माँ पूर्णागिरि संस्था द्वारा क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षकों को शाले भेंट कर सम्मानित किया गया।