मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 दिन बागेश्वर में थे बागेश्वर से जब आज मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटने लगे तो उन्हें विदा करने भी बागेश्वर की जनता का हुजूम पहुंचा जहाँ सीएम ने तमाम लोगो का अभिवादन किया वही स्थानीय लोगो ने जल्द सीएम से फिर बागेश्वर आने का वादा भी लिया जिसको सीएम धामी ने सहर्ष स्वीकार किया
आपको बता दें बागेश्वर मे उपचुनाव के प्रचार का शोर बंद हो गया है और अब राजनीतिक दल डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे बागेश्वर में 5 सितंबर को वोटिंग होगी शादी 8 सितंबर को कौन जीतेगा इसकी घोषणा मतगणना के माध्यम से कर दी जाएगी
आपको बता दें बागेश्वर यूपी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने जमकर जोर लगाया है साथी बीजेपी के कहीं नेताओं ने भी मुख्यमंत्री का वहां साथ दिया है