Home उत्तराखण्ड राम मंदिर अयोध्या मे ही बनना चाहिए: निश्चलानंद महाराज

राम मंदिर अयोध्या मे ही बनना चाहिए: निश्चलानंद महाराज

688
1
SHARE

जोशीमठ। राम मंदिर अयोध्या में ही बने शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज जगरनाथपूरी के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज इन दिनों उत्तराखंड देवभूमि की यात्रा पर निकले है। जिसके तहत वे बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर है आज जोशीमठ मे पत्रकारो से वार्ता करते हुये शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज ने कहा कि जोशीमठ शहर से ही आल वेदर रोड बनाई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चाहे तो बाईपास शहर ही बनाया जा सकता है जोशीमठ धार्मिक नगरी है यहा नृसिंह भगवान का मंदिर है उससे पृथक करना किसी भी शासन तंत्र के लिए सही नहीं है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज वहीं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य के बारे में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि जब ट्रंप और अमेरिका के बीच चल रहा विवाद जब 50 मिनट मे खत्म हो सकता है तो ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य का विवाद 1 घंटे मे खत्म नही हो सकता है दो पक्ष का विवाद न्यायालय मे जाता है तो दुसरे पक्ष को भी न्यायालय मे जाना चाहिए ताकि किसी का अहीत न हो शंकराचार्य ने कहा कि न्यायालय के बजाय देश की संसद मे शंकराचार्य के विवाद को जाना चाहिए ताकि शंकराचार्य के मामले पर कोई विवाद न हो उन्होंने साफ कर दिया कि गंगा की तरह गाय माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाना चाहिए शंकराचार्य ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या मे ही बनना चाहिय अगर मस्जिद बनना है तो बाबर के यहां बनाई जानी चाहिए।

1 COMMENT

  1. I will right away grab your rss feed as I can not find your e-mail subscription link or newsletter service. Do you have any? Kindly let me know in order that I could subscribe. Thanks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here