Home उत्तराखण्ड रिस्पना नदी के पुनर्जीवित करने के लिए बजट जारी राज्य समाचारउत्तराखण्ड रिस्पना नदी के पुनर्जीवित करने के लिए बजट जारी By Web Editor - April 30, 2018 683 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देहरादून। रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने की कवायद तेज करने को लेकर नदी के पुनर्जीवन के लिए सरकार ने पहला बजट किया जारी 50 लाख रु वन विभाग के माध्यम से ईको टास्क फोर्स को दिया गया। टास्क फोर्स ने सरकार से 2 करोड़ 84 लाख रु बजट देने की थी डिमांड।