रुद्रपुर। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने ऊधम सिंह नगर में विकास कार्यों के लिए 90.30 लाख के कार्यों की सूची जारी कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को धनराशि अवमुक्त करने की बात कही जिससे क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य शीघ्र शुरू हो सकें। सांसद कोश्यारी ने विकास कार्यों की सूची जारी करते हुए बताया कि रुद्रपुर के अंतर्गत बरीराई नंबर पांच में श्मशान घाट के निर्माण हेतु तीन लाख, राधाकांतपुर में सीसी मार्ग के निर्माण हेतु दो लाख, विकासखंड गदरपुर में बुक्सौरा मंदिर के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु टीनशेड के निर्माण हेतु 2.50 लाख, ग्रामसभा अमरपुर, आंव बसंतीपुर में श्मशान घाट के निर्माण हेतु तीन लाख, आवास विकास, रेलवे कालोनी काशीपुर में जन मिलन केंद्र हेतु पांच लाख, रुद्रपुर के अंतर्गत भदईपुरा में नाली निर्माण हेतु 50 हजार, प्रफुल्ल नगर (रुद्रपुर) में जल निकासी हेतु 30 हजार, ग्राम तीरथपुर (रुद्रपुर) में अनुसूचित बस्ती में सीसी मार्ग के निर्माण हेतु दो लाख, गदरपुर में ग्राम बुक्सरैरा में सीसी मार्ग के निर्माण हेतु 50 हजार, सितारगंज में ग्राम डोहरा गांव में सीसी मार्ग निर्माण हेतु तीन लाख, ग्राम भोलारानी (रुद्रपुर) में आरएएन स्कूल के पास सीसी मार्ग निर्माण हेतु दो लाख, ग्राम जगतपुरा में सीसी मार्ग हेतु दो लाख, ग्राम दानपुर (रुद्रपुर) में बिंदुखेड़ा रोड से बिजली घर तक सीसी मार्ग हेतु 1.50 लाख, पशु धन विकास विभाग, ऊधम सिंह नगर में पशु वाहनध् एंबुलेस हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इन सभी कार्यों के लिए जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम बैतखेड़ी बाजपुर में नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब में हाईटेक शौचालय, सीसी मार्ग हेतु दो लाख रुपये, अनुसूचित जाति मझावी पांडेय काशीपुर के कश्यव मोहल्ले में धर्मशाला में शौचालय व फर्श निर्माण हेतु दो लाख समेत कई निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है। सांसद कोश्यारी द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में 90.30 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर जिलाध्यक्ष, विधायकों, पार्टीजनों ने आभार व्यक्त किया है।
विकास कार्यों के लिए 90.30 लाख की कार्य सूची जारी
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...