चमोली जनपद मे कुछ नगर पालिका और नगर पंचायत आज भी खुले मे कूड़ा डालकर एनजीटी के नियमो की धज्जिया उडा रही है जोशीमठ नगर पालिका का भी यही हाल है यहा भी शहर के प्रवेश द्वार पर ही कूडा डाला जाता है और यही कूड़ा कभी कभी सडक पर भी बिखरा पडा रहता है वही यही कूडे की डेर पर जब कूडा जलाया जाता है तब वही धुंआ पूरे जंगल मे फैलता है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है पर आज तक इस और पालिका और प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया है
नगर पालिका उडा रही नियमो की धज्जियां
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...