चमोली जनपद मे कुछ नगर पालिका और नगर पंचायत आज भी खुले मे कूड़ा डालकर एनजीटी के नियमो की धज्जिया उडा रही है जोशीमठ नगर पालिका का भी यही हाल है यहा भी शहर के प्रवेश द्वार पर ही कूडा डाला जाता है और यही कूड़ा कभी कभी सडक पर भी बिखरा पडा रहता है वही यही कूडे की डेर पर जब कूडा जलाया जाता है तब वही धुंआ पूरे जंगल मे फैलता है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है पर आज तक इस और पालिका और प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here