चमोली जनपद मे कुछ नगर पालिका और नगर पंचायत आज भी खुले मे कूड़ा डालकर एनजीटी के नियमो की धज्जिया उडा रही है जोशीमठ नगर पालिका का भी यही हाल है यहा भी शहर के प्रवेश द्वार पर ही कूडा डाला जाता है और यही कूड़ा कभी कभी सडक पर भी बिखरा पडा रहता है वही यही कूडे की डेर पर जब कूडा जलाया जाता है तब वही धुंआ पूरे जंगल मे फैलता है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है पर आज तक इस और पालिका और प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया है
नगर पालिका उडा रही नियमो की धज्जियां
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...