चमोली। विश्व की शक्ति बन रहा भारत रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री ने आज बद्रीनाथ पहुँच कर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किये इस दौरान उनकी धर्मपत्नी व पुत्र भी साथ मे मौजूद रहे रविशंकर प्रसाद दिल्ली से देहरादून पहुंच उसके बाद बद्रीनाथ धाम पहुंचे कर वीआईपी गेट से भगवान नारायण के दर्शन करने गये इस दौरान पूरे परिवार के साथ उन्होंने भगवान बद्रीनाथ की विषेश पूजा अर्चना की। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मे हर बार बद्रीनाथ धाम आता हू और आज भी भगवान का भक्त बनकर आया हूं यहा आके मन को बड़ी ही शांति मिलती है एक सवाल के जवाब मे कानून मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा हर हिन्दुस्तानी का है और पीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है कहा की भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप मे आगे बढ़ रहा है वही बद्रीनाथ मे संचार व्यवस्था को लेकर रविशंकर ने कहा कि दिल्ली जा कर इस संबंध मे संबंधित विभाग से वार्ता कर समस्या का निस्तारण किया जायेगा।
रविशंकर ने किये भगवान बद्रीनाथ के दर्शन
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...