जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 रविग्राम में आज महिला मंगल दल रविग्राम, युवक मंगल दल रवि ग्राम , वन पंचायत रविग्राम और वन विभाग की टीम ने 101 पौधों का रोपण किया सावन के आखिरी सोमवार को यादगार बनाने के लिए गांव की खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया गया वृक्षों में देवदार , रिंगाल, रीठा, मोरू, और बांज के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर सभासद समीर डिमरी, वन पंचायत सरपंच हर्षवर्धन भट, वन पंचायत सदस्य अंशुल , महिला मंगल दल अध्यक्षा बीना देवी सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष सुभाष डिमरी, के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
रविग्राम के लोगो ने लगाए 101 पेड़ बचाने का लिया संकल्प
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...