विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली जो पर्यटक और स्कीइंग के लिए देश और दुनिया में फेमस है कोरोना वायरस के बाद यहां एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है पिछले 20 सालों की अगर बात करें तो लोगों ने औली में खेती का काम बंद कर दिया था लेकिन कोरोना संकट में लोग अपने अपने स्थानों पर पहुंचकर खेती का काम कर रहे हैं हालांकि औली में किसी भी व्यक्ति की अपनी नाप जमीन नहीं है सरकार द्वारा खेती करने वाले गरीब किसानों को पट्टे के आधार पर भूमि वितरित की थी जिसको लोग कृषि कार्य के लिए प्रयोग में लाते थे कुछ साल पहले लोगों ने यहां खेती का काम कम कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर से लोगों ने औली में खेती का कार्य आरंभ करके आलू की बुवाई शुरू कर दी है साथ ही अन्य प्रकार की फसलें भी यहां पर बोई जा रही हैं सुंदर बुग्याल लोगों के पहुंचने से खिल चुके है औली के स्थानीय निवासी विनोद सेमवाल ने बताया कि औली में इन दिनों लोग काफी खेती का कार्य कर रहे हैं और आलू की खेती करके बंजर खेतों को आबाद कर रहे हैं जिस से औली में काफी रौनक भी दिखाई दे रही है काश्तकार मोहन लाल ने बताया कि वह हर बार यहां खेती का कार्य करते हैं उनके आसपास की जो भी जमीन बंजर पड़ी हुई थी लोगों ने उसे खोदकर उसमें आलू की बुवाई कर दी है जिससे आने वाले भविष्य में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...