पुलिस ने गुमशुदा बालिका को बरामद करने के साथ ही बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

टीम ने बालिका की तलाश शुरू की और सर्विलांस सेल की मदद से उसे बनबसा से बरामद कर लिया।प्राप्त समाचार के मुताबिक बीते रविवार को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री के गुम होने की शिकायत कोतवाली पिथौरागढ़ में दी। आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने बालिका की तलाश शुरू की और सर्विलांस सेल की मदद से उसे बनबसा से बरामद कर लिया।

बालिका ने पूछताछ में बताया कि वह मो. समीर के साथ फोन पर बात करती थी, जो केरल में नौकरी करता है। कुछ समय पहले समीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे।
समीर उसे शादी करने के लिए केरल ले जा रहा था। इसलिए उसे टनकपुर बुलाया था।

पुलिस टीम ने आरोपी मो समीर पुत्र मो शाह निवासी वार्ड नंबर 8 इस्लामनगर, उमरू खुर्द थाना खटीमा, उद्यमसिंहनगर को धारा 363, 366, 376 तथा 3/4 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here