सभासद रवि ने रंजन के पुत्र को निशुल्क शिक्षा, सिडकुल में स्थाई नौकरी, मुआवजे की कैबिनेट मंत्री से की मांग

(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज सिडकुल रोड में दिनदहाड़े मजदूर की हत्या से दहशत बरकरार है। मृतक की पत्नी सभासद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम के समक्ष पहुंची। उसने एसडीएम से गुहार लगाते हुए हत्यारे को मृत्युदंड दिलाने की मांग की। इस दौरान सभासद रवि रस्तोगी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मृतक के मासूम बच्चों को निशुल्क शिक्षा, सिडकुल में स्थाई नौकरी और मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एसडीएम को हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया है।
26 अप्रैल को सिडकुल रोड में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद गणेश मंदिर निवासी मजदूर रज्जन सैनी पुत्र मिश्रीलाल की हनीफ कसगर ने दिनदहाड़े सड़क में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी हनीफ पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्याकांड के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल फैला हुआ है। शुक्रवार को बजरंग दल कार्यकर्ता और सभासद रवि रस्तोगी के साथ मृतक रंजन की पत्नी कमला एसडीएम तुषार सैनी के पास पहुंची। कमला देवी ने कहा कि आरोपी ने उसका परिवार उजाड़ दिया। उसके पति रंजन सैनी घर में इकलौता कमाने वाले थे। इतना कहते ही कमला फफककर रोने लगी और उसने एसडीएम से हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की। इस दौरान वहां मौजूद सभासद रवि रस्तोगी ने कमला देवी की पीड़ा सुनकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बताया कि मृतक रज्जन सैनी अपने पीछे पत्नी और पांच छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। पीड़ित के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक की पत्नी बच्चों के साथ किराए के मकान में गुजर बसर करती आ रही हैं। निर्दोष पति की हत्या के बाद बच्चों की शिक्षा और रोजगार को लेकर परिवार में सुरक्षा के साथ दहशत और चिंता का माहौल है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एसडीएम तुषार सैनी को पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता के लिए निर्देशित किया। एसडीएम तुषार सैनी ने तत्काल पीड़ित के मासूम बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए उप खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार के सदस्य को सिडकुल में स्थाई नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया है। इस मौके पर मृतक का पुत्र अमित सैनी, दिनेश भट्ट, राधेश्याम रस्तोगी आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here