रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज शक्तिफार्म श्रीमद्भागवत कथा प्रवचक एवं आँचलिक बँगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र ने शक्तिफार्म क्षेत्र में असहाय, निर्धन,जरूरत मंद को उनके आवास में पहुँचकर गर्म कपड़े व कम्बल एवं नकद धनराशि प्रदान दिए। श्रीमद्भागवत ब्यासपीठ से गुरुजी को प्रणामी स्वरूप मिले अनुदान को बे प्रतिबर्ष असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को बाटते हुए आ रहे है,बिषम कोरोना काल मे भी राम चन्द्र राय ने राशन की ब्यबस्था गरीब लोगों तक पहुँचाये थे। कोरोना काल मे लोगो को जागरूकता के साथ साथ ठंड से बचाव के लिये वे कम्बल बाट रहे है।
शक्तिफार्म क्षेत्र के अरविन्दनगर, राजनगर,टैगोर नगर,बैकुंठपुर ,पांच क्वार्टर, बाराफैमिली,शमशान घाट 9 नम्बर आदि क्षेत्रों में असहाय लोगो के घरों में जाकर कम्बल वितरित किये।
कम्बल प्रदान करते हुए उनके साथ बँगाली कल्याण समिति के सचिव श्री नकुल बख्सी,कोषाध्यक्ष श्री नरेश साना, युवा समाजसेवी गोविंद देवनाथ ,बरिष्ठ समाज सेवी दुलाल (पोद्दार ) शामिल थे।