स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर -दीपक भारद्वाज
सितारगंज कोतवाली में पुलिस जवानों की सूनी कलाई पर बहनों ने बांधी राखी ड्यूटी के दौरान जो भी भाई घर नहीं जा सकते उनकी कलाई सुनी ना रहे हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत बड़ा माना गया है इसमें बहने अपने भाइयों की रक्षा के लिए बाँधती है राखियां।
रक्षाबंधन गुरुवार को शहर भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसी के मद्देनजर बुधवार को सितारगंज बाजार में रौनक का माहौल देखने को मिला सुबह से बहने बाजार में रंग बिरंगी राखियों की खरीददारी करती नजर आई बाजार में पहुंची तिरंगा राखियां और रंग-बिरंगे रेशमी धागे प्रमुख रूप से बहनों को अपने भाइयों के कलाई के लिए भाते दिखाई दिए इस बार बाजार में तिरंगा राखियां प्रमुख तौर पर पहुंची हुई है बहनें अपने भाइयों के लिए बाजार से खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं बाजार में काफी चहल-पहल नजर आ रही है हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत बड़ा माना गया है सितारगंज के बाजार में बहुत भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है चौराहो पर बाजारों में शाही रौनक का माहौल बना हुआ है दूर-दूर से बहने अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने आ रही हैं