Home उत्तराखण्ड राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सदन में रखी ये बड़ी मांग

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सदन में रखी ये बड़ी मांग

11
0

**भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने सदन मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदू भगवान,अवतार व देवी- देवताओं पर उत्सव दिवस मनाने के लिए आवेदन की सदन मे मांग रखी**
**हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्री की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए,मां भगवती सभी का कल्याण करे:डा. नरेश बंसल**

डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व मे भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है व विश्व मे अपनी सनातन पहचान बिखेर रहा है।

डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से निवेदन किया कि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदू भगवान,अवतारो,देवी-देवताओं पर उत्सव दिवस मनाने के लिए आवेदन करना होगा।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान (ईश्वर) की कई प्रसिद्ध जन्म तिथियां हैं, जैसे श्री नरसिहं जयंती,श्री राम नवमी,श्री कृष्ण जन्माष्टमी,श्री हनुमान जयंती आदी जिन्होंने मानव रूप में जन्म लिया और लोगों को मानवता के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए पृथ्वी पर आए।डा. नरेश बंसल ने कहा कि हमें इन दिनों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाना होगा क्योंकि हिंदू धर्म दुनिया का पहला और पृथ्वी पर सबसे पुराना धर्म है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि पृथ्वी पर सबसे प्राचीन हिंदू धर्म है जिससे संबंधित अनेक मूर्तियाँ, पुस्तकें, धर्मग्रंथ, संगीत, तस्वीरें, कविता आदि उपलब्ध हैं।यहां प्रसिद्ध वेद, उपनिषद, पुराण, महाभारत, भगवद गीता उपलब्ध हैं।

डा. नरेश बंसल ने सदन मे कहा कि इनसे पूरी दुनिया हिंदू धर्म की सकारात्मकता से अवगत होगी।ये “न्यू भारत” का प्रतीक होंगे।यह आज़ादी का अमृत महोत्सव के बड़े उत्सवों में से एक है व हमे अपनी पूरातन सभ्यता पर गर्व महसूस कराएंगे।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि अमृत ​​काल की नई अवधारणा में, यह इस दिशा में एक उज्ज्वल कदम है। साथ ही, ये हमारे देश की वसुंधरा कुटुंबकम अवधारणा का भी समर्थन करते हैं।

डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह की पहल इतिहास में पहली बार किसी देश द्वारा होगी, यह दुनिया भर में बड़ा ऐतिहासिक कदम होगा। ये कदम दुनिया के सभी देशों के लिए पथ प्रदर्शक होगा। सरकार को इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here