ऋषिकेश। पौड़ी जिले के मोहनचट्टी स्थित जोग्याना ग्राम सभा के मुख्य बाजार में जबरन शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शराब दुकान के सामने धरना प्रारंभ कर दिया है, ग्रामीणों ने प्रसासन से मांग की है कि शराब की दुकान का आबंटन चैलुसैंड में किया गया है तो ठेका भी वही खुलना चाहिए।गौरतलब है कि बीते कुछ माह पूर्व जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार चेलुसेंड में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के आदेश दिए गए थे लेकिन शराब ठेकेदार द्वारा मोहनचट्टी के जोगियाना में मुख्य मार्ग पर जबरन शराब की दुकान को खोल दिया गया जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया, जबकि पूर्व में ही स्थानीय व जिला प्रशासन ने महज दुकान हटाने का आस्वाशन ही ग्रामीणों को दिया था, सुबह जब ग्रामीणों को दुकान खुलने की जानकारी मिली तो स्थानीय ग्रामीणों ने शराब की दुकान के सामने धरना प्रारम्भ कर दिया। महिला मंगल दल की अध्यक्षता सुंदरी देवी ने कहा कि जबतक शराब की दुकान जहा के लिए आबंटित है वहा नही खोली जाती है तबतक शराब की दुकान का विरोध ग्रामीणों द्वारा जारी रहेगा, विरोध करने वालो में हरिप्रसाद, अरुण जुगरान, बलवंत सिंह, धीरेंद्र बिष्ट, प्रधान रविन्द्र, सुमित्रा देवी, उमा देवी, मीरा देवी, केला देवी, जयंत सिंह, रोशनी देवी, कमला नेगी, डबल सिंह, विनोद सिंह आदि ग्रामीण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here