जोशीमठ। बारिश ने जोशीमठ के चांई गांव में मचाई तबाही जोशीमठ कल देर को जोशीमठ मे हुई बारिश ने लोगो के दिलो में दहशत पैदा कर दी है रात को क्षेत्र मे जोरदार बिजली की आवाज ने सबको भयभीत कर दिया वही जोशीमठ नगर के सम्मुख बसे चांई गांव मे बारिश से कोई जानमाल का नुकसान तो नही हुआ पर गांव के किसानो की फसल बर्बाद हो गई है साथ ही गोशालाये भी बह गई है जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने प्रशासन की टीम को सुबह-सुबह चांई गांव के लिए रवाना कर दिया है जो कि गांव मे हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है वहीं गांव के लोगो के अनुसार गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने की आंशका है जिसकी वजह से गांव मे बहने वाला नाला उफान पर आ गया गौरतलब रहा कि नाला कही हिस्सो मे बट गया जिसकी वजह से अधिक नुकसान नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here