स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
पहाडो पर हो रही बारिश ने तराई के लोगों की नींद उड़ा दी है सितारगंज क्षेत्र के लगे आसपास गांव व जंगल से सटे गांवो में लोगों के घरों में पानी घुस गया है लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पहाड़ों में हो रही बारिश से बैगुल नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरु नानक नगरी और नकहा गांव में कई घर जलमग्न हो गए है। नकहा में बाढ़ का पानी लगभग 20 घरों में घुस गया है प्रभावित ग्रामीणों ने ऊंचे स्थान पर शरण ली हैं। शनिवार देर रात गुरु नानक नगरी व नदी किनारे बसे करीब 20 घरों में पानी घुस गया है पूरा क्षेत्र जलमग्न बताया जा रहा है इन घरों में छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी मौजूद हैं घरों में पानी आने के कारण प्रभावित परिवारों ने ऊंचे स्थानों पर शरण ली है जिस स्थान पर बाढ़ का पानी वह रहा है उसी स्थान पर तत्काल मदद पहुंचाना ग्रामीणों के लिए असंभव है। अचानक अधिक पानी आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को सामान लेने के लिए भी जाना बहुत मुश्किल हो गया है गांव में निकलने का रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है।