Home उत्तराखण्ड बारिश बनी मुसीबत,कहीं सड़क बंद तो कहीं गिरे पेड़

बारिश बनी मुसीबत,कहीं सड़क बंद तो कहीं गिरे पेड़

360
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली / देर रात हुई मूसलाधार बारिश से थराली में कर्णप्रयाग- ग्वालदम मोटर मार्ग पर कई जगह मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. देवाल तिराहे, नाशिक बाजार ,सिमलसैंण, पेट्रोल पंप के समीप मोटर मार्ग मलवा आने से बंद है .तो वही थराली मुख्य बाजार नासिर बाजार के समीप पेड़ गिरने से निर्माणदायी संस्था बीआरओ का डंपर क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ

आपको बता दें कि इन दिनों कर्णप्रयाग – ग्वालदम मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते सड़क कटिंग से जगह जगह चट्टानों से लगाता पत्थर गिर रहे हैं जिसके चलते मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. बीआरओ के द्वारा सड़क का मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता अमित तोमर का कहना है कि दे रात हुई बारिश से मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गये थे सुबह 8 बजे मोटर मार्ग सुचारू कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here