जोशीमठ। जोशीमठ पहुंचे बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जोशीमठ तक रेल लाईन की डीपीआर तैयार करने को केंद्र सरकार ने कहा है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन पर कार्य आरंभ किया जा चुका है और अब चार धाम यात्रा और सुगम बनाने को लेकर अब रेल लाईन को जोशीमठ तक पहुंचाया जा रहा है विधायक ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि क्षेत्र का विकास हो इसलिए सरकार ने 15 अगस्त को गमशाली मंे लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया है विधायक ने कहा कि औली मे बनने वाले कृषि विज्ञान केंद्र को कुमाऊ मे शिफ्ट करने की बात को लेकर कांग्रेस राजनिती कर रही है क्योंकि कांग्रेस के पास आजकल कुछ काम नही है तो गलत बयान बाजी कर विकास कार्यो को बाधित कर रही है वही विधायक महेंद्र भट्ट ने साफ कर दिया कि आल वेदर रोड जोशीमठ से ही बनाई जाएगी चाहे मुझे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री से लडना ही क्यू न पड़े इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, किशोर पंवार,लक्ष्मण फरकिया, भगवती प्रसाद नंबूरी, गुडू लाल , कुलदीप कठैत, नितेश, नितिन व्यास, आदि मौजूद रहे
जोशीमठ तक आयेगी रेल: महेंद्र भट्ट
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...