चमोली जनपद के औली में हुई बर्फबारी के बाद औली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं भारी बर्फबारी के बाद सैलानी अपने वाहन छोड़ कर चले गए हैं वही लोक निर्माण विभाग की मशीनें सड़क पर लगा दी गई है साथ ही 15 से 20 मजदूरों को बर्फ हटाने का काम सौंपा गया है लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी मात्र 4 किलोमीटर सड़क की साफ हो पाई है जबकि अभी भी 10 से 15 किलोमीटर सड़क पर बर्फ साफ होनी बाकी है अभी भी 1 से 2 हफ्ते तक औली मोटर मार्ग के सुचारु होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं
वही pwd के जेई बुद्धिराम भट्ट का कहना है कि मौसम की वजह से मार्ग से बर्फ साफ करने मे दिक्कत आ रही है लेकिन जल्द ही सड़क को खोल दिया जायेगा नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार भी पालिका के कर्मचारियो के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे बताया कि नगर भी औली तक मार्ग सुचारू करने मे लगी है।