उत्तराखंड में पशुधन राज्यमंत्री विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य के जोशीमठ पहुंचने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है उर्गम घाटी के जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी और जोशीमठ विकासखंड के ग्राम प्रधान संगठन संघ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने उप जिला अधिकारी जोशीमठ अनिल कुमार चन्या ल से मुलाकात करके मामले में कार्रवाई करने की बात कही उन्होंने कहा कि मंत्री विनोद आर्य के सुपुत्र को प्रशासन ने किस आधार पर घाटी में आने की परमिशन दी उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए व्यक्ति को कोरन टाइन नहीं कराया जा रहा है जबकि प्रवासी ग्रामीणों को कोरल टाइन के पालन के लिए नियम बनाए जा रहे हैं इस पूरे मामले में उप जिला अधिकारी जोशीमठ अनिल कुमार का कहना है कि पूरे मामले की कार्रवाई की जा चुकी है मामले में यातायात अधिनियम के तहत वाहन का चालान कर दिया गया है साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है।मंत्री के पुत्र उरगम घाटी में जिला अधिकारी हरिद्वार के परमिशन से पहुंचे थे और वे अपने व्यवसाय के लिए यहां पर आए थे गौरतलब है कि बीते 3 दिन पहले उत्तराखंड के पशुधन राज्यमंत्री विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य घाटी में पहुंचे थे और ग्रामीणों के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया था कि वह गांव में स्थानीय दालों का उत्पादन करने के लिए पहुंचे थे जिसका लोगों ने विरोध किया था लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन में कई नियम बनाए गए हैं लेकिन मंत्री विनोद आर्य के सुपुत्र पुलकित आर्य ने कई भी नियमों का पालन नहीं किया इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए
पुलकित आर्य के जोशीमठ पहुंचने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...