ले0 जनरल योगेन्द्र डिमरी ने सॅभाला सेना की सेंट्रल कमाण्ड में कमाण्डर इन चीफ का दायित्व,
जनरल डिमरी ने सेन्ट्रल कमाण्ड मुख्यालय लखनऊ में कार्यभार ग्रहण किया,
जोशीमठ के रविग्राम निवासी ले0जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बृहस्पतिवार को सेना की सबसे महत्वपूर्ण कमाण्ड सेन्ट्रल कमाण्ड में कमाण्डर इन चीफ का कार्यभार किया,
सेना के शीर्ष अधिकारियों में शामिल जनरल डिमरी इससे पूर्व सेना की पश्चिमी कमान के चीफ आफॅ स्टाफ के पद पर थे। सेन्ट्रल कमाण्ड से सेवानिवृत्त हुए ले0जनरल आईएस घुमन से कार्यभार लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here