जोशीमठ विकासखंड के ग्राम प्रधानों, ग्राम सरपंच और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जोशीमठ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों की आवाज को नहीं सुन रहा है कई मुद्दों पर प्रशासन चुने गए जनप्रतिनिधियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके खिलाफ कल से सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और सरपंच अपने-अपने घरों के आगे धरना देंगे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध करेंगे जोशीमठ प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने बताया कि कई बार प्रशासन के सम्मुख कई समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि पहुंचे लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया वहीं उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार से कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए ग्राम पंचायतों ,ग्राम संगठनों को सहायता देने के लिए भी धरना दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भय भी बना हुआ है उन्होंने कहा कि अगर सरकार ग्राम पंचायतों को कुछ अधिकार देती है तो वे अपने स्तर पर करो ना जैसी महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्था कर सकते हैं अध्यक्ष ने बताया कि अगर सरकार और प्रशासन जनप्रतिनिधियों का इसी तरीके से अपमान करती रहेगी तो इसका उग्र विरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here