रुद्रपुर। दो दिन पूर्व किच्छा में दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या करने वाले संदिग्धों के वीडियो फुटेज पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं तथा आम लोगों से अपील की है कि हमलावरों की पहचान में पुलिस की मदद करें। प्रापर्टी डीलर की हत्या की जांच कर रही पुलिस के सामने वास्तविक हमलावरों को गिरफ्तारी करना बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई है उनका हुलिया सीसीटीवी में कैद फुटेज के हुलिए से भिन्न है। गौरतलब है कि किच्छा के आदित्य चौक पर गुरुवार की सुबह प्रापर्टी डीलर समीर अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के हाथ सिर्फ हमलावरों का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें बाइक चला रहे युवक ने लाल रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी है। उसने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा है, जबकि उसके पीछे बैठे युवक ने नीले रंग की चैक की शर्ट पहन रखी है। दोनों ने स्पोर्ट्स शूज पहन रखे हैं। दोनों की पहचान नहीं हो पा रही है। यह माना जा रहा है कि शूटर भाड़े के हो सकते हैं। पुलिस इन शूटरों तक पहुंचना चाहती है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने आज संदिग्धों के वीडियो फुटेज व फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से कहा है कि वह संदिग्धों की पहचान कराने में पुलिस की मदद करें। एएसपी का कहना है कि उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here