देहरादून।
उत्तराखंड सिविल सेवा कर्मचारी शाखा के श्रेणी वेतनमान ग्रेड पर 6600 में कार्यरत अधिकारियों को उत्तराखंड सिविल सेवा के चयन श्रेणी के वेतनमान 7600 ग्रेड पे में पदोन्नति किए जाने पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। सीधी भर्ती 2009 बैच के 15 व 2010 बैच के प्रमोटी पीसीएस अफसरों के ग्रेड पे में हुई बढ़ोत्तरी ये रही लिस्ट ।