देश व प्रदेश सरकार ने गरीब लोगो की सहायता के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखी है जिसमे कुछ ठग सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीब भोले भाले लोगो को ठग कर अपना शिकार बना लेते है और फिर दुसरे गाँव की और निकल पड़ते है ।ऐसे ही एक गुप्त सूचना के आधार पर सीडीओ द्वारा एक ऐसे ही व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जो कि मुज़फ्फरनगर के एक गांव में गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी फार्म भरवाकर 5 -5 हजार रुपये ठग रहा था ।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू का है जहां गांव दधेडु निवासी मूसा नामक एक व्यक्ति गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन योजना सहित दर्जनों योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी फार्म भरवाकर 5 -5 हजार रुपये ठग रहा था ।जिसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए परियोजना अधिकारी की और से मूसा के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है ।पुलिस ने आरोपी मूसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है ।