स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। स्कूली छात्राओं को बांटे जा रहे निःशुल्क चावल में धांधली के संबंध में प्रकाशित समाचार में आज राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक लाभान्वित छात्रा को निर्धारित मात्रा में चावल दिया जा रहा है। कक्षा 6 व 7 की छात्राओं को 5.550 ग्राम व कक्षा 8 की छात्राओं को 2.100 ग्राम उपलब्ध कराया जा रहा है। तौल के लिए पर्याप्त साधन न होने की स्थिती में कुछ पात्रों को उपयोग में लाया जा रहा था। जिसको लेकर पैदा हुई भरम की स्थिति में सम्भवतया सन्देहवश गलत समाचार प्रकाशित हो गए थे। आज पत्रकारों के समक्ष सभी तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है।प्रधानाचार्य अर्चना पाठक ने बताया कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली में में किसी भी लाभान्वित द्वारा घटतौली की शिकायत नही मिली है।