आज मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में नगर मंडल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद असहाय साधु संत एवं हॉस्पिटल में उपस्थित मरीज एवं उनके तीमारदारों को फल जूस आदि वितरण किया जिसमें नगर मंडल के अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह रावत फरकिया ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती जी विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी जी नगर पालिका के सभासद नितिन व्यास जी नगर महामंत्री नितेश चौहान जी नगर उपाध्यक्ष विजय कपरुवाणा जी बूथ अध्यक्ष महावीर बिष्ट जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मरीज एवं उनके तीमारदारों को फल जूस आदि वितरण कर प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...