क्रोना संक्रमण के बाद केंद्र सरकार की प्रसाद योजना का कार्य बद्रीनाथ धाम में प्रभावित हो चुका था अब जल्दी इस कार्य के आरंभ होने की आस जग चुकी है प्रशासन प्रसाद योजना के काम में तेजी लाकर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का दावा कर रहा है बद्रीनाथ धाम में शीतकाल में भारी बर्फबारी से कार्य प्रभावित हो चुका था उसके बाद लॉकडाउन के चलते प्रसाद योजना का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया था।
बता दें कि पर्यटन विकास की मंशा से केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत पांच चरणों मे 3923.64 लाख की लागत से बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाएं जुटाने की योजना तैयार की गई है। जिसके लिये बीते वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से धाम में कार्य शुरु किया गया था। जिसके बाद धाम में बर्फवारी होने के बाद से यहां कार्य बंद पड़ा हुआ था। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनयाल ने बताया कि कार्य करने वाली एजेंसियां प्रशासन से अनुमति लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो रही हैं इस वर्ष इस कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन भी काफी तैयारियां कर रहा है प्रसाद योजना के तहत बदरीनाथ धाम में पार्किंग ,आस्था पथ ,आस्था पथ के दोनों और प्रकाश की व्यवस्था यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था आदि का कार्य पूरा होना है लेकिन क्रोना संक्रमण के चलते यह कार्य भी प्रभावित हो रहा है मजदूर समय पर बद्रीनाथ धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए अब प्रशासन से अनुमति लेकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का दावा किया जा रहा है।