Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड एयरो स्पोर्टस के प्रति इच्छुक युवाओं/युवतियों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य...

एयरो स्पोर्टस के प्रति इच्छुक युवाओं/युवतियों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से पार्वड पैराशूट / लाईट स्पोर्टस एअरक्राफ्ट का आयोजन किया गया

9
0

उत्तराखण्ड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष पर जनपद-देहरादून में पर्यटन विभाग के माध्यम से दिनांक 27.03.2025 को विधानसभा डोईवाला में एयरो स्पोर्टस के प्रति इच्छुक युवाओं/युवतियों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से पार्वड पैराशूट / लाईट स्पोर्टस एअरक्राफ्ट का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा डोईवाला के स्थानीय स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त साहासिक गतिविधि को मैसर्स शिवम एयरोस्पोर्टस एण्ड एविएशन प्रा०लि० के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, देहरादून एवं श्री श्याम सिंह सरियाल, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज माजरीग्रान्ट के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here