उत्तराखण्ड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष पर जनपद-देहरादून में पर्यटन विभाग के माध्यम से दिनांक 27.03.2025 को विधानसभा डोईवाला में एयरो स्पोर्टस के प्रति इच्छुक युवाओं/युवतियों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से पार्वड पैराशूट / लाईट स्पोर्टस एअरक्राफ्ट का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा डोईवाला के स्थानीय स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त साहासिक गतिविधि को मैसर्स शिवम एयरोस्पोर्टस एण्ड एविएशन प्रा०लि० के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, देहरादून एवं श्री श्याम सिंह सरियाल, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज माजरीग्रान्ट के द्वारा किया गया।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इस अवसर पर श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष पर जनपद देहरादून में विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। दिनांक 23.03.2025 को मा० मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एम०टी०बी० साईकिल रैली का शुभारम्भ किया गया इसी क्रम में दिनांक 28.03.2025 को विधानसभा ऋषिकेश के अन्तर्गत हॉट एअर बैलूनिंग तथा दिनांक 29.03.2025 को विधानसभा मसूरी के अन्तर्गत नैचर एवं एडवेंचर टूरिज्म के तहत राजपुर झडीपानी मसूरी ट्रैक का आयोजन करवाया जाना प्रस्तावित है।
उक्त साहसिक गतिविधियों में स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उक्त साहसिक गतिविधियों को करवाये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन के प्रति जागरूक करना एवं साहसिक पर्यटन को बढावा दिया जाना है।