बदरीनाथ धाम को सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन विनायक चट्टी में पहाड़ी से पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे बदरीनाथ धाम में मंगलवार से विद्युत आपूर्ति ठप पडी हुई है। हालांकि उरेडा की जल विद्युत परियोजना की मदद से यहा मंदिर और आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लेकिन अन्य क्षेत्रों और माणा गांव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से तीर्थयात्रियों और ग्रामीणों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैलाश कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, गोपेश्वर-चमोली ने बताया कि धाम को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन के सुधारीकरण के लिये टीम भेजी गई है। लेकिन विनायक चट्टी क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते लाइन सुधारीकरण में दिक्कतें आ रही हैं। जल्द ही धाम की विद्युत सप्लाई सुचारु कर ली जाएगी।