कौन कहता है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था नहीं सुधार करती है जब आम जनमानस को पुलिस के शरीर और खून की आवश्यकता पड़ती है तो वह पुलिस के जवान आगे आकर देश की जनता को यह सब कुछ देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं जी हां यह उदाहरण है गोपेश्वर जिला मुख्यालय में तैनात जय सिंह का जिसने गोपेश्वर मैं आज जोशीमठ निवासी एक महिला को खून देकर मानवता के बड़ी मिसाल कायम की है। चमोली थाने में नियुक्त पुलिस कर्मी जय सिंह को फ़ोन द्वारा
सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में *श्रीमती अंजू देवी पत्नी श्री अनिल, निवासी-जोशीमठ, जनपद चमोली* की डिलवरी होनी है किंतु शरीर मे रक्त की कमी होने के कारण जान को खतरा हो सकता है एवं उक्त महिला को तत्काल *AB+* रक्त समुह के रक्त की आवश्यकता है, सूचना आरक्षी जय सिंह द्वारा रक्त दान करने की इच्छा जताई गई, एवं तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर जाकर उक्त महिला को एक यूनिट रक्त दान कर जीवनदान दिया गया। प्रत्येक इंसान को जयसिंह से सीखना चाहिए कि जब देश की महिला या पुरुष की जान बचाने की जरूरत पड़ी तो उन्हें आगे आना चाहिए साथ ही उत्तराखंड मित्र पुलिस के अन्य चौकियों में तैनात जवानों को भी जय सिंह से सीख लेनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here